भिण्ड, 31 मार्च। नगर परिषद दबोह ने नगर के शा. उमावि ग्राउण्ड में सुशासन शिविर का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से लहार एसडीएम के वी विवेक मौजूद रहे। शा. उमावि ग्राउण्ड में लगाए गए इस शिविर में नगर परिषद द्वारा सभी विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए। जिसमें भवन निर्माण (मजदूरी कार्ड), पीएम स्वराज निधि, पीएम आवास योजना, पेंशन, नामांतरण, जलकर विभाग, वीपीएल खाद्यान, स्वराज शाखा आदि के स्टॉल लगातार हितग्राहियों के आवेदन लिए और उनकी सुनवाई की गई। इस दौरान नगर परिषद ने कुल 64 आवेदन प्राप्त किए। जिसमें भवन निर्माण (मजदूरी कार्ड) के 17, पीएम स्वनिधि के दो, पीएम आवास योजना के 39, पेंशन के पांच व नामांतरण का एक आवेदन प्राप्त हुआ। सभी आवेदनों की जांच कर शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा।
यहां बता दें कि मप्र सरकार द्वारा सुशासन शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों को इस शिविर में लाभ देने की योजना चलाई जा रही है, जिसके चलते सुशासन शिविर का आयोजन दबोह में भी किया गया। इस सुशासन शिविर में एसडीएम केवी विवेक के साथ मुख्य नपा अधिकारी दबोह बाबूलाल कुशवाह, स्वच्छता नोडल अधिकारी प्रभारी एनआर खेंगर, उपयंत्री हरिप्रताप, अरुण तिवारी, धर्मेन्द्र कुशवाह, रामकिशोर मिश्रा के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।