दो आरोपी दबोचे, आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
भिण्ड, 29 मार्च। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत गोरमी पुलिस ने विगत दिवस देर शाम गोरमी कस्बे के वार्ड क्र.11 में अवैध शराब बनाने के सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
गोरमी पुलिस को सोमवार की देर शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति भगवानदास गोस्वामी के घर वार्ड क्र.11 में अवैध शराब की फैक्ट्री लगा कर अवैध शराब का निर्माण एवं भंडारण किए हुए हैं। उक्त सूचना की तस्तीक हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के नेतृत्व में बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई की गई। वहां मौजूद निसार खां निवासी वार्ड क्र.10 गोरमी एवं अलाद्दीन खां निवासी पोरसा जिला मुरैना को पकड़ा गया। इन लोगों के कब्जे से दो केन में 100 लीटर ओपी शराब, पांच हजार खाली क्वार्टर, तीन हजार ढक्कन, 500 कार्टून, 100 रैपर, एक क्वार्टर पैक करने की मशीन एवं एक पेटी देसी प्लेन मदिरा जब्त की गई। पकड़े गए माल की कीमती तीन लाख रुपए बताई गई है। आरोपी के खिलाफ गोरमी पुलिस थाने में आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ होगी सख्ती
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में गोरमी पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी जिसमें बड़ी मात्रा में शराब बनाने वाली सामग्री जब्त की गई। एसपी ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि आपके आस-पास अगर कहीं कोई अवैध मादक पदार्थ बेच रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
फोटो 29 बीएचडी-15