सचिन शर्मा (अनोखा) अभा ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण इकाई अयोध्या के भिण्ड जिला महासचिव नियुक्त

भिण्ड, 27 मार्च। अखिल भारतीय ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण इकाई अयोध्या भारत के समिति द्वारा एवं ब्रह्मभट्ट ब्राह्मणों की और पदाधिकारियों की सहमति से संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी शर्मा भट्ट अयोध्या, राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती किरण भट्ट एवं राष्ट्रीय मीडिया मप्र संगठन मंत्री प्रभारी विकास शर्मा की सहमति से सचिन शर्मा (अनोखा) को सम्मानित कर नियुक्ति पत्र देकर के भिण्ड जिले का महासचिव की बागडोर दी गई है। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के तमाम लोग एवं समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे। द्वारकाधीश मंन्दिर प्रांगण ठाठीपुर मुरार ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण इकाई अयोध्या भारत की बैठक एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया, साथ ही सभी जिलों के लोगों को पद भी एवं जिम्मेदारी भी दी गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी शर्मा ने कहा कि हम सब ब्राह्मणों की पूजनीय है, मां सरस्वती और भगवान परशुराम हम सब लोगों को बुद्धि और ज्ञान देने वाली हैं। अयोध्या धाम में विशाल मां सरस्वती का मन्दिर एवं धर्मशाला निर्माण कराया जा रहा है, उसमें सभी लोग मेहनत और लगन से कार्य करें। कायक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती किरण भट्ट ने कहा कि हमारा ब्राह्मण समाज को नशे की लत से दूर रहना है और अपने-अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छी रहा देना है। सचिन शर्मा ने अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर के भिण्ड जिले के महासचिव का कार्यभार संभाला।