रासेयो शिविर के द्वितीय दिवस छात्रों को स्कॉउट एवं एनसीसी के संबंध में दी जानकारी

भिण्ड, 26 मार्च। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का आयोजन बीटीआई स्थित शाप्रावि विक्रमपुरा भिण्ड में किया जा रहा है। जिसमें द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि अंजली राजावत एवं विशिष्ट सौरभ भदौरिया एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रो. प्रदीप सिंह भदौरिया, नितिन दीक्षित एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया उपस्थित रहे।


शिविर में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो. प्रदीप भदौरिया ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज सेवा के साथ शिक्षा ग्रहण करना है। यहां प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ करता है तथा एक स्वयंसेवक अपने स्वार्थ को छोड़कर राष्ट्रहित के बारे में चिंतन करता है। प्रो. कमला नरवरिया ने बताया कि प्रत्येक दिवस छात्रों को अलग-अलग गतिविधियों एवं कार्य को संपन्न करना होता है एवं प्रत्येक दिवस शिविर को शून्य से सर्वश्रेष्ठ बनाने तक का सफर तय करना होता है। शिविर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रामबहादुर सिंह भदौरिया प्रथम, अनुराग सिंह राजावत द्वितीय, अंजलि राजावत तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम बालकिशन बौहरे, द्वितीय जैनब बानो एवं तृतीय अभिषेक तोमर रहे। इस अवसर पर आशीष कुमार जैन, अश्वनी भदौरिया बालकृष्ण बौहर, अंशिका भदौरिया, सना खान सहित कई लोग उपस्थित रहे।