दि मानवता फाउण्डेशन द्वारा की जा रही मानपुरा तालाब की सफाई
भिण्ड, 26 मार्च। दि मानवता फाउण्डेशन द्वारा जल संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए कदम बढ़ाया गया है। पिछले कुछ समय से मानपुरा स्थित तालाब का सफाई अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत युवाओं ने शनिवार को भी सुबह 2 घण्टे श्रमदान किया।
इस मौके पर सतीश प्रताप का कहना है कि टीम द्वारा मानपुरा स्थित तालाब जो कि अभी गंदगी का ढ़ेर बना हुआ है, जल्द ही स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा। इसके अलावा हम सिर्फ तालाब की सफाई ही नहीं कर रहे बल्कि लोगों को तालाब के महत्व भी समझा कर उन्हें जल संरक्षण के लिए आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही वह समय आएगा जब लोग स्वत: ही तालाबों और नदियों के संरक्षण को अपनी मजबूरी नहीं बल्कि अपना कर्तव्य समझेंगे। शनिवार को प्रभाकर, रजत चौहान, श्यामवीर, रवि चौहान, सचिन चौहान, छोटू चौहान, संजीव, मोहित चौहान, अनिल आदि कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया।