भिण्ड, 26 मार्च। वार्ड क्र.तीन इटली गेट गोहद निवासी राहुल पुत्र रामलखन पाल उम्र 21 वर्ष अपने दोस्त प्रवीण गुप्ता एवं निशांत अग्रवाल के साथ 25 मार्च को भिण्ड-इंदौर इंटरसिटी से महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन गए थे, सुबह छह बजे पहुंचने पर मृतक राहुल शिप्रा नदी में दर्शन करने के पहले नहाने के लिए उतर गया, जहां गहरा पानी होने के कारण डूब गया। उनके दोनों साथी सहित तीनों ही लोग तैरना नहीं जानते थे, जिससे उनकी मौत हो गई। जैसे ही खबर गोहद पहुंची तो पूरा घर सदमे में आ गया। आस-पास की दुकानें बंद रहीं। मृतक के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस द्वारा गोहद लाया गया है। जिसका अंतिम संस्कार ग्रह ग्राम निवरौल में किया जाएगा।
फोटो 26 बीएचडी-02