हत्या के प्रयास का फरार आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार

भिण्ड, 24 मार्च। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय के मार्गदर्शन में चलाए गए आरोपियों के धरपकड़ अभियान में आज थाना प्रभारी सिटी कोतवाली केदार सिंह यादव की टीम ने अपराध क्र.45/22 धारा 307 भादंवि में फरार चल रहे आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के अनुसार फरियादी भूपेन्द्र सिंह पुत्र राजेश सिंह राजावत उम्र 17 वर्ष निवासी वार्ड क्र.22 ब्रह्मपुरी भिण्ड की रिपोर्ट पर से अपराध क्र.45/22 धारा 307 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी धनंजय उर्फ धन्नू राजावत पुत्र रामवीर सिंह राजवत निवासी सैनिक कालोनी भिण्ड को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर क्र.दो स्कूल के गेट के पास भिण्ड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद किया है। आरोपी की गिरफ्तारी में कोतवाली निरीक्षक केदार सिंह यादव, सउनि रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक रमाकांत शर्मा, आरक्षक वादल सिंह, अनिल बघेल की सराहनीय भूमिका रही है।