जुआ खेलते छह पकड़े, 36 हजार की नगदी जब्त

भिण्ड, 24 मार्च। फूफ थाना पुलिस ने इटावा रोड पर टोल टैक्स के पास एक ढाबे पर जुआ खेलते छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 36 हजार की नगदी जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक फूफ थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि इटावा रोड पर टोल टैक्स के पास गुरूजी ढाबे पर कुछ लोग ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर बृजेश गोस्वामी पुत्र रामस्वरूप निवासी फूफ, शैलेन्द्र सिंह पुत्र सोनी सिंह भदौरिया निवासी भौनपुरा, सुनील शर्मा पुत्र जयभान शर्मा निवासी बड़ेरी, कुंअर सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी गुंधारी का पुरा, मनमोहन पुत्र प्रेमनारायण निवासी बरही, सुग्रीव पुत्र गजराज सिंह निवासी फूप को दबोच लिया। बताया गया है कि ढावा संचालक रामवीर सिंह भदौरिया पुत्र दंगल सिंह भदौरिया निवासी रामपुर अपने ढावे पर जुए का फड़ संचालित करता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 36 हजार 200 रुपए की नगदी एवं ताश की गड्डी जब्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।