गोहद में होली मिलन एवं सम्मान समारोह कल

भिण्ड, 18 मार्च। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से 20 मार्च रविवार को सुबह नौ बजे नगर गोहद में होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन हर्षण विद्या निकेतन एचाया रोड गोहद में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी भव्य तैयारियां संगठन द्वारा की जा चुकी हैं। समारोह में संगठन के प्रदेश, संभाग, जिला व समस्त विकास खण्ड के सभी स्कूल संचालक शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों का भी सम्मान भी किया जाएगा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुशवाह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाठक, सचिव शैलेन्द्र जैन, सह सचिव मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, अनिल कुमार शर्मा, श्रीमती गीता कुशवाहा, धीरज शमा, ब्रजभूषण कुमार मिश्रा, रामाधार शर्मा, चंद्रभान सिंह राणा, राकेश गौड़ एवं संगठन के समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। कार्यकम के उपरांत संगठन द्वारा वात्सल्य भोज की व्यवस्था भी की गई है।