भिण्ड, 18 मार्च। आलमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.एक भगत सिंह नगर आलमपुर निवासी एक युवती के साथ दूसरा विवाह कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 420, 493, 494 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुरिया, थाना सरसई, भाण्डेर, जिला दतिया, हाल- वार्ड क्र.एक भगत सिंह नगर आलमपुर निवासी उम्र 19 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रदीप विश्वकर्मा निवासी जनोली ओधा ने गत 17 फरवरी को उसके साथ शादी की थी। जबकि वह पहले से शादीशुदा था। आरोपी ने आज दिनांक तक उसके साथ गलत काम कर उसका शारीरिक शोषण भी किया है।