होली खेल रहे किशोर की अचानक मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 18 मार्च। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत बरुअनपुरा लहार में होली खेलते समय चक्कर आ जाने से एक किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामपाल पुत्र कमलेश कुशवाह उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र.छह बरुअन पुरा लहार ने शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसका भतीजा आंशु पुत्र कल्लु कुशवाह उम्र 14 साल होली खेल रहा था, तभी अचानक चक्कर आने से वह गिर कर अचेत हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सका ने उसे मृत घोषित कर दिया।