बच्चों के लिए टीएलएम तैयार करने में शिक्षक हर संभव प्रयास करें : कलेक्टर

डाईट में हुआ टीएलएम शिक्षक सहायक सामग्री निर्माण प्रतियोगिता एवं मेले का आयोजन

भिण्ड, 14 मार्च। जिला स्तर पर टीएलएम शिक्षक सहायक सामग्री निर्माण प्रतियोगिता एवं मेले का आयोजन कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मुख्य आतिथ्य में डाइट परिसर भिण्ड में किया गया। शिक्षकों की टीमों द्वारा टीएलएम के निर्माण व उसकी विधियों के बावत जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के लिए टीएलएम तैयार करने में शिक्षक हर संभव प्रयास करें। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि परिवेश की वस्तुओं से टीएलएम का निर्माण व उसके प्रदर्शन से बच्चों के बुद्धि कौशल का विकास तो होता ही है, साथ ही उन्हें अच्छी शिक्षा देने का यह एक रचनात्मक तरीका भी है। उन्होंने कहा कि परिवेश की वस्तुओं का प्रयोग टीएलएम निर्माण के लिए बेहतर होता है। ऐसी सामग्रियों से बच्चे भलीभांति परिचित होते हैं। उनकी सहायता से सामग्रियों का निर्माण करना और उसके सिद्धांत को बच्चे जल्दी व आसानी से सीख जाते हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा शिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग करने वाले शिक्षक बेहतर परिणाम लाते हैं। कक्षा का माहौल बेहतर होने पर विद्यार्थियों में सीखने की लालसा उत्पन्न होती है। बच्चों के लिए टीएलएम तैयार करने में शिक्षक हर संभव प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि टीएलएम द्वारा शुरुआत की कक्षाओं में बच्चों की मनोदशा जानकर बेहतर काम किया जा सकता है। शिक्षकों को टीएलएम सामग्री के निर्माण में आसान तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। उपस्थित शिक्षकों द्वारा थर्माकोल, कैंची, पटरी, गोद, पेपर, पेंसिल, लकड़ी, चार्ट आदि के माध्यम से शंकु, घनाभ, सूर्यग्रहण, त्रिभुज, चर्तुभुज, फूल-पत्तियां, पशु पक्षी, इन्द्रधनुष के रंग आदि शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शित किया।