दो ग्रामों में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 14 मार्च। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन अनुसार ग्राम मन का बाग एवं ग्राम चारघर का पुरा जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को मप्र अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना 2015, लैंगिक हमले एवं अन्य अपराधों से पीडि़त महिलाओं हेतु प्रतिकर योजना 2018, श्रमिकों के विरुद्ध अपराध प्रकोष्ठ एवं महिला बाल सुरक्षा इकाई के अधिकारों आदि के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर पैरालीगल वॉलेंटियर बृजेन्द्र कुमार एवं सुमित यादव के साथ ग्राम पंचायत सचिव/ सरपंच के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।