भिण्ड, 10 मार्च। मेहगांव जनपद के ग्राम पंचायत कन्हारी के पूर्व सरपंच अनिल महेश राजौरिया गुरुवार को ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत किया।
पूर्व सरपंच अनिल महेश राजौरिया ने बताया कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर गुरुवार को सुबह ग्वालियर पहुंचे। जहां रेल्वे स्टेशन पर उन्होंने भाजपा नेता डॉ. रमेश दुबे एवं अपने एक सैकड़ा समर्थकों साथ ज्योतिरादित्य संधिया का पुष्पहार पहिनाकर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया को श्रृद्धांजलि अर्पित की।