युवती को घर से बंधक बनाकर ले गया आरोपी, मामला दर्ज

भिण्ड, 10 मार्च। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मीरा कॉलोनी भिण्ड में एक युवती को बंधक बराकर अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 368, 506 भादवि के तहत नामजद प्रकरण दर्ज कर युवती व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मीरा कॉलोनी भिण्ड निवासी रघुवीर ने शहर कोतवाली में एक लेखीय आवेदन देकर बताया था कि आरोपी लोकेश पुत्र चौथीलाल निवासी मिल का सराय, जिला करौली, राजस्थान गत पांच मार्च को उसके घर पर आया और फरियादी की 27 वर्षीय पुत्री को शादी का झांसा देकर जबरजस्ती बंधक बनाकर ले गया। पुलिस ने आवेदन पर से जांच के उपरांत आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर युवती की दस्तयावी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।