सहकारिता मंत्री ने अटेर क्षेत्र की कई पंचायतों में दो करोड़ 78 लाख की लागत के कई निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
भिण्ड, 21 जनवरी। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रवंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मटघाना, सकराया, गजना, दुल्हागन एवं मधैयापुरा में दो करोड़ 78 लाख से अधिक लागत के कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर इस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता एवं लोकसेवा प्रवंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाब लाना है। उन्होंने कहा कि अटेर में अनेक निर्माण कार्य जारी है साथ ही कई निर्माण कार्य पूर्ण होकर उनका लोकार्पण हो गया है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए समान रूप कार्य कर रही है। सभी इलाकों का सर्वांगीण विकास हो, लोगों को आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ परिवेश, आवागमन के लिए अच्छी सड़कें आदि सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर गाइड लाइन का पालन करना अति आवश्यक है।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने ग्राम पंचायत मटघाना में 65 लाख 46 हजार की लागत के पांच निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें 24 लाख 79 हजार की लागत की सुदूर संपर्क सड़क, 14 लाख 44 हजार की लागत के पंचायत भवन, तीन लाख 43 हजार की लागत के सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 15 लाख की लागत से नाले के निर्माण एवं सात लाख 80 हजार की लागत के आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ. भदौरिया ने ग्राम पंचायत सकराया में 22 लाख 65 हजार की लागत के दो निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें 14 लाख 85 हजार की लागत के पंचायत भवन का लोकार्पण एवं सात लाख 80 हजार की लागत के आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने ने ग्राम पंचायत गजना में नौ लाख 60 हजार की लागत की दो सीसी रोड निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने ग्राम पंचायत दुल्हागन में एक करोड़ 62 लाख 41 हजारकी लागत के दो निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें एक करोड़ 42 लाख से अधिक की लोक निर्माण विभाग की सड़क एवं 20 लाख की लागत के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इसी के साथ उन्होंने ग्राम पंचायत मधैयापुरा में 17 लाख 91 हजार की लागत के दो निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें तीन लाख 43 हजार की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं 14 लाख 48 हजार की लागत से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया।