भिण्ड, 13 जनवरी। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश पर ब्लॉक इकाई गोहद के तत्वावधान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें 12 एवं 24 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों की क्रमोन्नति एवं पदोन्नती का लाभ दिए जाने तथा दिवंगत शिक्षकों को ग्रेच्युटी संबंधी और अनुकंपा नियुक्ति संबंधी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। यह ज्ञापन पूरे प्रदेश में एक साथ ब्लॉक स्तर पर दिया गया। ज्ञापन देने वालों में जसवंत सिंह गुर्जर, श्याम सुंदर सिंह बघेल, भूपेन्द्र सिंह भिलवार, कृष्णपाल सिंह गुर्जर, हलदर गुणाकेश सिंह कुशवाह, रामशंकर सिंह राजपूत, बृजेन्द्र सिंह तोमर, राजेश सिंह तोमर, शिवराज सिंह कुशवाहा, धीरसिंह, लोकेन्द्र सिंह चौहान, दयाराम कोरकु, रामरतन माहोर, जण्डैल सिंह सिकरवार, सीताराम सर्जन, सुरेन्द्र सिंह तोमर, मुकेश सिंह कौशल, श्रीमती प्रमिला गुर्जर, श्रीमती लक्ष्मी सेंगर, श्रीमती राधा भदौरिया, श्रीमती निधि चौहान, गीता ओझा, मीरा भदकारिया आदि उपस्थित रहे।