भिण्ड, 13 जनवरी। अभी हाल में ही इन्दौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के नगरी निकाय राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया द्वारा गोरमी नगर परिषद को स्वच्छता में संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर स्थान नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिए समाजसेवियों का सम्मान किया गया और यह उम्मीद जाहिर की गई की कि भविष्य में नगर परिषद आगे चलकर प्रदेश में अव्वल आए। इसके लिए सभी का जन सहयोग बेहद जरूरी है।
स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य नगर परिषद अधिकारी अशोक कुमार, सब इंजीनियर सुरेन्द्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में स्थानीय समाजसेवी मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव चंदमोहन वर्मा, राजकुमार जैन, सुभाष थापक, पूर्व नप अध्यक्ष उर्मिला तोमर, सुनीता निर्मल आर्य, सीमा जैन का मुख्य अतिथि ने शॉल एवं श्रीफल एवं माला पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले सभी समाजसेवियों ने यह विश्वास दिलाया कि अपने नगर को किस प्रकार स्वच्छ और सुंदर रखें, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को हम सब मिलकर निभाएंगे और गोरमी नगर को स्वच्छता में प्रदेश में अब्बल आए ऐसा पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर विजेन्द्र सिंह तोमर, निर्मल आर्य, सचिन कटारे, अरुण थापक सहित स्थानीय नागरिक एवं नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।