ग्राम आरोली में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित
भिण्ड, 13 जनवरी। गोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरोली पर बीजासन भक्त मण्डल द्वारा पांच किमी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के लगभग 95 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ के प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर हरी झण्डी दिखाकर बीजासन मन्दिर से रवाना किया। जिसमें भोपाल के विशाल पाण्डे ने 16 मिनिट में पांच किमी दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें 5100 का नगद पुरस्कार एवं द्वितीय पुरस्कार विनोद जिला मुरैना, तीसरे स्थान पर खंभा निवासी बल्ले, चौथे स्थान पर गोरमी निवासी लोकेन्द्र गुर्जर, पांचवे स्थान पर अनुज यादव उत्तर प्रदेश द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया। दौड़ के साथ-साथ जिले के 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ में मन्दिर निमार्ण हेतु सहयोग देने वाली महिलाओं एवं दानदताओं का भी सम्मान किया गया। अगले वर्ष होने वाले सम्मान समारोह में 10वी या 12वीं में 95 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 5100 से पुरुस्कृत करने की गुर्जर ने घोषणा की। इस अवसर पर रंजीत सिंह गुर्जर, धारासिंह गुर्जर, बबलू पटेल, सुरेश रावत, प्रदीप ब्यास, स्थानीय नागरिक एवं बच्चे मौजूद थे।