नगर परिषद फूफ ने जलाए आवारा, पशुओं को मिलेगी ठण्ड में राहत

भिण्ड, 03 जनवरी। फूफ नगर परिषद सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया ने सर्दी के मौसम में ठण्ड से ठिठुर रही आवारा गायों के लिए अलाव की व्यवस्था की है। जिसमें फूफ के 15 वार्डों में जहां-जहां आवारा पशु हैं, वहां अलाव जलाए जा रहे हैं। इस अलाव की व्यवस्था फूफ सीएमओ ने सफाई दरोगा प्रशांत शर्मा को दे रखी है। प्रशांत शर्मा की देख-रेख में ही आवारा पशुओं के अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जा रही है। नगर परिषद के इस अलाव जलाने की व्यवस्था से आवारा पशुओं को ठण्ड में राहत मिलेगी और इस अलाव व्यवस्था से फूफ के आमजन खुश है। फूफ सीएमओ हनुमंत भदरैरिया और सफाई दरोगा प्रशांत शर्मा की तारीफ कर रहे हैं।