भिण्ड, 29 दिसम्बर। मप्र राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग द्वारा आगामी 14 से 28 जनवरी तक प्रदेश सहित भिण्ड जिले में तीन चरणों में आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा, इसमें निम्न खेल एवं लोक संगीत नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसमें बच्चे बुजुर्ग दिव्यांग एवं सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष भाग ले सकेंगे।
मप्र राज्य आनंद संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज ने बताया कि आनंद उत्सव के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, वहीं नगरी क्षेत्र में नगर निगम एवं जिला स्तर पर भी इसका आयोजन किया जा सकेगा, आनंद उत्सव में मुख्य रूप से परंपरागत खेलों का आयोजन किया जा सकेगा। कबड्डी, खो-खो, रस्सा खींच, कुर्सी दौड़, चम्मच रेस, बोरारेस का आयोजन किया जाएगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पारंपरिक लोकगीत लोकनृत्य भजन नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा, इसमें सभी आयु वर्ग के नागरिक भाग लें। इस संबंध में राज्य आनंद संस्थान आयोजन की व्यापक तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजन को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा, इसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगर पालिका सीएमओ भी शामिल रहेंगे ओर प्रत्येक ब्लॉक में भी ब्लॉक स्तर समिति बनाई जाएगी, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल रहेंगे। संजय सिंह ने बताया आनंद उत्सव में चार से पांच पंचायतों के बीच एक स्थान पर आयोजन स्थल का चयन किया जाएगा, जहां कार्यक्रम का आयोजन होगा। उत्सव का उद्देश्य प्रस्तावित की जाएगी लोगों में सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से भागीदारी को बढ़ाना है, फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता भी होगा है।
उन्होंने बताया कि आनंद उत्सव के दौरान कार्यक्रम में वीडियो एवं फोटो खींचे जा सकते हैं और उन्हें राज्य स्तरी फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता में संस्था की वेबसाइट पर भेज कर प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ फोटो में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार और तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपए रखा गया है। इसी प्रकार से इस वीडियो में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपए रखा गया है। आनंद उत्सव में आनंद सहयोगी डीके शर्मा, देवेश शर्मा, प्रशांत भदौरिया, राधेगोपाल यादव, जितेन्द्र बोहरे, लक्ष्मी कौरव, कॉलेज प्रो. आरए शर्मा, धीरज सिंह गुर्जर, राहुल राजपूत, आदित्य दुबे एवं एनएसएस और एनसीसी के सभी इकाइयों के वॉलिंटियर्स और वरिष्ठ समाजसेवी आदि का सहयोग रहेगा। राज्य आनंद उत्सव को लेकर समस्त जानकारी टीएल बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को बताया गया कि जिला प्रशासन की ओर से संस्था की गतिविधियों में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।