बटालियन में पार्क एवं ड्राई केंटीन का किया शुभारंभ

भिण्ड, 27 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कमाण्डेंट एसएएफ अमित तोलानी के साथ 17वी वाहिनी भिण्ड में बच्चों के लिए नवनिर्मित पार्क एवं ड्राई केंटीन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर एएसपी कमलेश खरपूसे, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने 17वी वाहिनी में नवनिर्मित पार्क में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि 17वीं वाहिनी में नवनिर्मित पार्क बन जाने से बटालियन के बच्चों के लिए घूमने एवं खेलने के लिए एक अच्छा स्थान बन गया है। बच्चों को अब कहीं अन्य जगह खेलने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने 17वीं बाहिनी में आंवले के बाग, जिम एवं केंटीन का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।