बैठक में विभागीय जानकारी के साथ उपस्थित हों अधिकारी : कलेक्टर

समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 27 दिसम्बर। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समस्त अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित विभागीय जानकारी के साथ उपस्थित हो कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने यह निर्देश टीएल बैठक में सभी अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर महेश बडोले, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं अन्य अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने उर्जा विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग में काफी शिकायतें लंबित है। राजस्व विभाग के अंतर्गत सीमांकन के जितने भी प्रकरण लंबित है उनको निकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों की एक-एक कर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हैल्पलाईन 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों, अन अटेंडेट शिकायतों के निराकरण में गंभीर हो, सभी शिकायतों के निराकरण में तेजी लाई जा सकेगी। कलेक्टर ने कहा कि पीडीएस के लिए पात्रता पर्ची का सत्यापन सीईओ जनपद द्वारा किया जाकर जिला आपूर्ति अधिकारी को भेजा जाता है, इसलिए सभी जनपद सीईओ सचिवों की एक दिन छोड़कर बैठक लेकर जेएसओ के समन्वय के साथ पात्रता पर्ची के सत्यापन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य किया है वे उनका नाम कलेक्टर को भिजवाएं जिससे उनको प्रषंसा पत्र जारी किया जा सके। कलेक्टर ने बैठक में भू माफिया, राशन की काला बाजारी करने वाले माफियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए पूर्व की भांति रोको-टोको अभियान चलाया जाए। सभी नगर पालिका अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में वाहनो से अनाउंसमेंट के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएं।