श्रीराम जानकी मन्दिर की जमीन पर खूंटा गाड़ कर किया हुआ था कब्जा

ध्यानाकर्षण लगाकर मन्दिर से कब्जा हटाए जाने की मांग की थी लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने

शनिवार दोपहर स्थानीय प्रशासन ने मन्दिर प्रांगण से कब्जा धारी को किया बेदखल
कई मन्दिरों से लगी जमीनों पर अभी भी है कब्जा

भिण्ड, 25 दिसम्बर। वैसे तो वृंदावन के बाद गोहद भगवान श्रीकृष्ण की गायों की हद है और यहां की पावन कुंज गलियों में वृंदावन की तर्ज पर मन्दिरों का निर्माण आपको देखने को मिलेगा। मन्दिरों से हजारों बीघा जमीन पूर्व में दानदाताओं द्वारा दी गई है, जिस जमीन पर आज अवैध रूप से कब्जा कई लोग किए हुए हैं। उसी क्रम में गोहद नगर के वार्ड क्र.10 में स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर गंगादास पुरा की शाखा का मन्दिर बना हुआ है, इस मन्दिर के पुजारी रामदास ने प्रदेश के पूर्वमंत्री लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह से अवैध कब्जा होने की सूचना दी और अन्य नागरिकों ने भी इस अवैध कब्जे की सूचना दी थी। जिस पर से जवाहर शर्मा पुत्र रामरतन शर्मा एवं अर्जुन कुशवाहा द्वारा मन्दिर में खुटा गाड़ कर भैंस बांधना भूसा डालना पक्का चबूतरा बनाकर उस पर चारा कतरने वाली मशीन लगाकर कब्जा कई वर्षों से किया गया था। मन्दिर पुजारी और स्थानीय निवासियों ने जब इस बात की शिकायत पूर्व मंत्री लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह से की तो उन्होंने मप्र की विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाकर मन्दिर प्रांगण में किए गए कब्जे को हटाने की मांग की थी। जिस पर जिला कलेक्टर भिण्ड, गोहद एसडीएम शुभम शर्मा को तत्काल प्रभाव से अवैध रूप से कब्जा करने वाले कब्जा धारियों को बेदखली की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर शनिवार दोपहर तहसीलदार रामजीलाल वर्मा, राजस्व निरीक्षक विनोद सिंह तोमर, पटवारी संदीप जैन दल बल के साथ जेसीबी लेकर कब्जा धारी द्वारा मन्दिर प्रांगण में गाढ़ा गया खूंटा उखाड़ फेंका और मन्दिर प्रांगण से कब्जा धारी को बेदखली की कार्रवाई की है।