मौ नगर परिषद द्वारा दी स्वच्छ संदेश को गति

भिण्ड, 25 दिसम्बर। स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के लिए शनिवार को पूरे प्रदेश में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद मौ में भी जीरो वेस्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में सुबह नौ बजे गांधी चौराहे से नगर परिषद कार्यालय तक ‘प्लॉग रन’ का योजन किया गया, जिसमें नगर के नागीरिकों एवं जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं व स्कूल के छात्रों ने मार्ग पर चलते हुए कचरा बिना। नगर परिषद कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उद्बोधन का जीवंत प्रसारण किया गया। जिस में प्लॉग रन में भाग लेने वाले नागरिकों एवं स्वच्छता में सारहनीय कार्य करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रशासक रवीश कुमार, सीएमओ रमेश सिंह यादव, उपयंत्री मनीष शर्मा, सुरेश जाटव, धीरज श्रीवास्तव, दयाराम राठौर, चतुर सिंह यादव, तेजसिंह गौड़, भानसिंह जाटव, रामनिवास यादव, गजेन्द्र यादव, आमिर खान, राजेश कुशवाह, सफाई दरोगा, समस्त सफाई कर्मचारी, समस्त कार्यालय स्टाफ एवं गरुण सॉल्यूशन टीम मनीष शर्मा, भारत खुरासिया, जितेन्द्र राठौर, मयंक, सोनू प्रजापति उपस्थित रहे।