भिण्ड, 24 दिसम्बर। मेहगांव नगर में पीपल वाली काली माता मन्दिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा में पूज्य व्यास श्रीधाम वृंदावन से आए पं. सतीश कौशिक महाराज ने कहा के जिस प्रकार भगवान ने अपने भक्तों की रक्षा की और जिस प्रकार भगवान की भक्ति महाराज प्रहलाद जी ने की, वास्तव में ही मित्र को मित्र की रक्षा करनी चाहिए। प्रहलाद, ध्रुव चरित्र के प्रसंग से यह सीख मिलती है कि हमें भी उसी प्रकार से रक्षा करना चाहिए। कथा में भगवान बामन अवतार की कथा का बड़ा ही सुंदर प्रसंग सुनाया। राम जन्मोत्सव की कथा में भगवान श्रीराम का जन्म उत्सब मनाया गया, तो पंडाल में बैठे श्रोता झूम उठे।
कथा व्यास पं. सतीश कौशिक महाराज ने सुंदर भजनों की अमृत वर्षा की, जिससे सारे श्रोता बंधु झूम उठे। पीपल वाली काली माता मन्दिर के महंत 108 नरेशा नंद महाराज जी ने सभी क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि प्रेम भाईचारा एवं क्षेत्र से कोरोना जैसी महामारी की मुक्ति के लिए श्रीमद् भागवत यज्ञ का आयोजन कराया है। कथा सुनने के लिए दूर-दूर से श्रोतागण आ रहे हैं।