सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में व्याख्यान माला आज

भिण्ड, 24 दिसम्बर। सरस्वती शिशु मन्दिर उमावि आलमपुर द्वारा शनिवार को स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मदन मोहन मालवीय जयंती के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय ‘स्वाधीनता संघर्ष एवं वर्तमान में हमारे कर्तव्य’ रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग घोष प्रमुख राजकुमार वाजपेयी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत प्राचार्य हिम्मत सिंह कौरव करेंगे। उक्त कार्यक्रम राजवाड़े के अंदर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय परिसर में दोपहर 12:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।

आजादी के अमृत महोत्सव पर व्याख्यान माला विचार गोष्ठी आज

गोरमी। नगर के कल्याणपुरा रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर शनिवार को दोपहर 12 बजे पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर एक व्याख्यानमाला एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक भारद्वाज एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रेमशंकर ओझा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सौरव मिश्रा करेंगे। यह जानकारी सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक श्रीकृष्ण कटारे ने दी।