केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान 26 अगस्त को ग्वालियर प्रवास पर

– कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही 64वी अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता गोष्ठी में होंगे शामिल

ग्वालियर, 25 अगस्त। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 अगस्त को ग्वालियर प्रवास पर आएंगे। ग्वालियर प्रवास के दौरान वे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में ‘64वी अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता गोष्ठी’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 अगस्त को सुबह 9.50 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पहुंचेंगे। यहां सडक मार्ग द्वारा 10.25 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगडी सभागार पहुंचेंगे और 64वी अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता गोष्ठी में शामिल होंगे। वे दोपहर 2.15 बजे विशेष विमान द्वारा ग्वालियर से दतिया एयर स्ट्रिप के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां पहुंचकर सडक मार्ग से आरएलबीसीएयू झांसी (दतिया कैम्पस) जाएंगे। चौहान यहां पर वेटनरी एण्ड क्लीनिक कॉम्प्लेक्स सह रेसीडेंसल एरिया का लोकार्पण करेंगे।