स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन आज

भिण्ड, 24 दिसम्बर। नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा 25 दिसंबर शनिवार को ‘स्वच्छता प्रेरणा महोत्सवÓ का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। यह आयोजन दो चरणों में होगा, जिसमें प्रथम चरण में सुबह नौ से 10.45 बजे तक ‘लोंग रनÓ का आयोजन होगा। जिसका प्रारंभ जिला अस्पताल से शुरू होकर नगर पालिका परिषद भिण्ड में समापन होगा। द्वितीय चरण 11 बजे से प्रारंभ होकर दो बजे तक नगर पालिका परिषद भिण्ड में होगा। जिसमें 11 से 12 बजे तक जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन, समाजसेवियों एवं सफाई मित्रों को प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाएगा। उसके बाद 12 से दो बजे तक मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण इंदौर से होगा।