गणेश मन्दिर पर संगीतमय सुंदरकाण्ड एवं भजन संध्या आज

भिण्ड, 24 दिसम्बर। मेहगांव नगर एवं क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि एवं निरोगिता की कामना हेतु श्रीगणेश क्लब मेहगांव द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन 25 दिसंबर शनिवार को शाम छह बजे से गणेश मन्दिर सदर बाजार मेहगांव पर किया जा रहा है। संगीतमय सुंदरकाण्ड का पाठ भागवताचार्य श्री धाम वृन्दावन श्री सतीष कौशिक द्वारा अपनी संगीत मण्डली के साथ किया जाएगा। जिसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज ददरौआ सरकार करेंगे। आयोजन समिति श्रीगणेश क्लब मेहगांव ने सभी नगर एवं क्षेत्रवासी धर्मप्रेमी एवं समाजसेवी बंधुओं से इस मांगलिक पुनीत आयोजन में उपस्थित रहने की अपील कर कहा कि आप सब कार्यक्रम में उपस्थित रहकर पुण्य लाभ लें और इस आयोजन की सफलता के सहभागी बनकर सुयश प्राप्त करें।