पुलिस अधीक्षक चौहान भी रहे मौके पर मौजूद
भिण्ड, 22 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे की मौजूदगी में पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में सुबह नौ बजे सभी थाना प्रभारियों की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के क्रम में बलवाइयों/ दंगाईयों से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों ने रिहर्सल किया।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आहट के बीच अब सभी तरफ तैयारियां भी तेज हो गई हैं, हर तरफ अपने-अपने स्तर से तैयारी की जा रही हैं, इसी क्रम में जिला पुलिस बल के जवान व थाना प्रभारियों को दंगा एवं बलवा नियंत्रण परेड की रिहर्सल तथा अभ्यास प्रदर्शन किया गया, जिसमें काल्पनिक डेमो, वाहन दुर्घटना में मृत व्यक्ति को चौराहे पर रखकर उग्र भीड़ द्वारा आगजनी की घटना तैयार कर प्रदर्शनकारी, आंदोलनकारियों द्वारा उग्र एवं हिंसक प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी, पत्थरबाजी पर पुलिस को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें पुलिस बल की बलवा पार्टियों द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने की कार्रवाई की एवं बलवाईयों को तितर-बितर कर खदेड़ते हुए पुलिस बल के दस्ता प्रभारियों द्वारा संपूर्ण रिर्पोट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारी व जवानों को उग्र भीड़ को नियंत्रित करने की मुनासिब समझाया गया तथा बलवा ड्रिल के दौरान आंकी गई खामियों की दुरस्ती हेतु पुलिस बल को ब्रीफ भी किया गया। साथ ही निर्देशित कर अनुशासित प्रदर्शित होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी एवं जवानों के कार्य में खुशी भी जाहिर की।