भाषा केन्द्र के शिक्षकों ने किया डॉ. ज्योत्स्ना सिंह का स्वागत

ग्वालियर, 22 दिसम्बर। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के भाषा अध्ययन केन्द्र में कार्यरत डॉ. ज्योत्स्ना सिंह राजावत को 17 दिसंबर को डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया था। डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया ने भाषा अध्ययन केन्द्र में लंबे समय तक अपनी शैक्षिक और साहित्यिक सेवाएं दी। इस दौरान तमाम शिक्षकों को और छात्रों को लेखन के प्रति प्रेरित करती रहीं, उनकी प्रेरणा से व अपनी लगन से डॉ.ज्योत्स्ना सिंह राजावत ने हिन्दी साहित्य में अपना योगदान प्रदान कर श्रेष्ठ मकाम बना लिया है।

डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया स्मृति सम्मान में उन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल और 11 हजार रुपए सम्मान राशि प्रदान की गई, इसी सम्मान के कारण हर्षित होकर भाषा अध्ययन केन्द्र में कार्यरत सभी प्राध्यापक और शिक्षकों ने मिलकर डॉ. ज्योत्स्ना सिंह का स्वागत पुष्पहार और श्री गणपति की तस्वीर भेंट किया। कार्यक्रम के आरंभ में मां सरस्वती की पूजा आचार्य राकेश दुबे ने मंत्रोच्चारण के साथ कर सभी के कल्याण की कामना की। कार्यक्रम का विधिवत संचालन डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने किया। डॉ. मंजू चौहान, डॉ. निशी भदौरिया, डॉ. वंदना कुशवाह, आचार्य राकेश दुबे ने उद्बोधन में शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. नीलिमा गौड़, डॉ. रीना भार्गव, डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा, डॉ. राखी वशिष्ठ, शिल्पी मैडम, रचना राठौर, ज्योति शर्मा, दीपक कुशवाहा सहित संस्कृत, हिन्दी विभाग के सभी छात्र उपस्थित रहे।