टीआई ने अभियान चलाकर बस बुकिंग कर्ताओं की दी हिदायत

भिण्ड, 18 दिसम्बर। एसडीओपी मेहगांव राजेश राठौड़ के निर्देशन में टीआई डीबीएस तोमर द्वारा भिण्ड-ग्वालियर रोड मुरैना तिराहे मेहगांव पर चेकिंग अभियान चलाकर भिण्ड से अहमदाबाद एवं अन्य शहरों से आने-जाने वाली सभी बसों के बुकिंग कर्ताओं को हिदायत दी गई कि सभी बसों को ब्लॉक के सामने एक निश्चित स्थान पर खड़ी कराएं, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।