विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने अकोड़ा में किया शिलान्यास, भूमिपूजन एवं दमकल गाड़ी का उद्घाटन
भिण्ड, 18 दिसम्बर। सदर विधायक संजीव सिंह ने नगरपरिषद अकोड़ा में वार्ड क्रमांक एक में शासकीय पम्प से गिरन्दपुरा छकूपुरा रोड तक 13.25 लाख की लागत से सीसी रोड एवं 17.74 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक दो में सुखवासी पुरा से छकूपुरा तक 85.73 लाख की लागत से डामरीकरण रोड़ का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक श्री कुशवाह ने बताया कि वर्षों से अकोड़ा वासियों के पास में लगे गांव छकूपुरा, गिरन्दपुरा एवं सुखवासीपुरा तक पहुंचने में घूमकर जाना पड़ता था। पक्का रास्ता न होने की वजह से लोगों ने निकलने में बहुत ही परेशानी होती थी। बरसात के मौसम में मिट्टी में गाडिय़ां फंसने और पैदल निकलना दुभर था। लोगों को इन ग्रामों में पहुंचने के लिए खेतों में बनी पगडण्डियों के रास्ते जाना पड़ता था लेकिन अब इस रास्ते की तस्वीर बदल गई है। डामरीकरण होने से छकूपुरा, गिरन्दपुरा एवं सुखवासीपुरा के लोग आसानी से पैदल व दुपहिया वाहनों से अपने गांव पहुंच सकते हैं।
नप अकोड़ा को मिली 25 दमकल
सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह के प्रयास से नगर परिषद अकोड़ा को एक दमकल वाहन भी मिला है। शुक्रवार को 25 लाख लागत की दमकल गाड़ी का विधायक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर उद्घाटन किया गया। अभी तक नगरपरिषद अकोड़ा में एक भी दमकल गाड़ी नहीं थी। आगजनी की घटना होने पर मुख्यालय से दमकल गाड़ी को बुलाना पड़ता था, जिससे काफी समय लगता था। नगरपरिषद अकोड़ा से जुड़े हुए गांव पंाच से छ: किलोमीटर क्षेत्र में फैले हुए हैं, जिन तक अब गाड़ी को पहुंचने में काफी कम समय लगेगा। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुदीप यादव, राज यादव, सिरोमनसिंह भदौरिया, तिलक नेताजी, मुन्ना भदौरिया, मुन्ना मास्टर, विद्याराम मास्टर, अर्जुन यादव फौजी, राजीव भदौरिया, विजय उर्फ डब्ल्यू, विनय शर्मा, कल्लू शर्मा, संजय यादव, बृजेन्द्र यादव छकूपुरा सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।