21 साल से फरार आरोपी को मौ पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाम बदलकर मुरार स्थित किराए के मकान में रह रहा था आरोपी

भिण्ड, 18 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में चलाए जा रहे आरोपियों के धर पकड़ अभियान के तहत शनिवार को थाना मौ पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे एवं एसडीओपी गोहद नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्थाई वारंटी अभियान में 22 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी मुरारी बढ़ई पुत्र रामसिंह उम्र 46 साल निवासी निबुआपुरा थाना मुरार को मुखबिर की सूचना पर घास मण्डी मुरार से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध थाना मुरार के अपराध क्र.561/2000 में धारा 341, 323, 294, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध था, आरोपी नाम बदल कर किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी पूर्व में ग्राम असोहना थाना मौ जिला भिण्ड का रहने वाला था। जेएमएफसी ग्वालियर पेश किया गया। जिसे न्यायालय ने सेंट्रल जेल ग्वालियर भेज दिया है। पुलिस की कार्रवाई में निरीक्षक शिवसिह यादव, उनि नीतेन्द्र सिह मावई, आरक्षक गंधर्व गुर्जर, अनिल कुमार एवं सत्यप्रताप की सराहनीय भूमिका रही।