भिण्ड, 18 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा अनुविभागीय धिकारी राजस्व लहार के प्रतिवेदन पर मुलू पुत्र काशीराम निवासी ग्राम असवार की कृषि कार्य करते हुए विद्युत तार ऊपर गिर जाने से करंट लग जाने से योजना के तहत इनके वैद्य वारिस पत्नी राजकुमारी निवासी असवार तहसील लहार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।