भिण्ड, 16 दिसम्बर। गणाचार्य विराग सागर महाराज ससंघ सानिध्य एवं मप्र शासन के राजकीय अतिथि मैडिटेशन गुरू विहसंत सागर महाराज के निर्देशन में आगामी 13 से 17 जनवरी तक श्री 1008 मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव निराला रंग विहार में आयोजित होने जा रहा है।
जानकारी देते हुए मनोज जैन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के कार्यालय का उद्घाटन चैत्यालय जैन मन्दिर में मुनि विहसंत सागर महाराज, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक सुरेन्द्र सोलंकी एवं जिला प्रचारक नितिन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर समाज के मुकेश जैन, प्रभाष जैन, चक्रेश जैन, मनोज जैन, शैलू जैन, डॉ. रमेश जैन, सुखानंद जैन, कमलेश जैन, अशोक बिजपुर, यश जैन, निखिल जैन, छोटू जैन, बॉबी जैन आदि उपस्थित थे।