भिण्ड, 13 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनारस स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम पर 800 करोड़ से अधिक की लागत से बने भव्य कॉरिडोर के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भाजपा मण्डल मौ के कार्यकर्ताओं ने नगर के आम खो बाबा वाले शिव मन्दिर पर भव्य काशी-दिव्य काशी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व नप अध्यक्ष मर्याद सिंह यादव एवं अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने शिरकत की। इस अवसर पर उपस्थित संत आम खो बाले बाबा का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रामअख्त्यार सिंह गुर्जर, महामंत्री राजू मिश्रा, सुल्तान सिंह मौर्य, डॉ. बेताल सिंह गौड़, सोमवीर शिवहरे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।