घमूरी में चल रही भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया

श्रीमद् भागवत कथा का पांचवा दिन, झूम उठे धर्म श्रोता

भिण्ड, 13 दिसम्बर। नगर मौ के निकटवर्ती ग्राम पंचायत घमूरी में श्रीमद् भागबत कथा के पांचवे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिला, बुजुर्ग, युवाओं ने जमकर नृत्य किया।
कथा बाचक श्री ब्रजभूषण शास्त्री जी के मुखारबिंद से श्रोताओं भाव विभोर हो गए। पारीक्षत के रूप में श्रीमती बालोबाई और प्रतिनिधि के रूप में किलेदार, सुरेश सिंह हैं। आज कथा में शास्त्री जी ने कृष्ण के जन्म के रूप में एक बालक को पालने में चारों ओर गुमाया और कहा कि हमें सदा सर्वदा भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों पर धर्म के रास्ते में चलना चाहिए।