अपकी शहादत देश कभी नहीं भूलेगा : नायक

लहार में शहीद सीडीएस विपिन रावत एवं सभी शहीदों को दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 12 दिसम्बर। नगर लहार के वार्ड क्र.15 स्थित भारत माता मन्दिर में श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीडीएस स्व. विपिन रावत सहित सभी शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि देश इस घटना को कभी भुला नहीं पाएगा। पूरा देश शोक में डूबा हुआ है लेकिन आज देश के कुछ गद्दार देश में रहकर प्रसन्न हो रहे हैं। ऐसे गद्दारों को चिन्हित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी कोई शहीद होता है तो पूरे राष्ट्र को शोक होता है, देश की जनता दुखी मन से श्रृद्धांजलि देती है।
डॉ. भारत सिंह भदौरिया उर्फ रिंकू ने कहा कि समग्र देश ने शहीदों के लिए आंसू बहाए हैं। हम सब को मिलजुल कर रहकर एकजुट होकर देश का विकास करना है। समाजसेवी रामसुदामा ने सीडीएस स्व. रावत के विषय में विस्तार जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चू मास्टर, बनवारी लाल शुक्ला, लखन विश्वकर्मा, सुरेन्द्र सिंह, हरनाम फौजी, राम सुदामा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, विकास सिंह राठौर, रविप्रकाश, रविकांत विश्वकर्मा, राजकुमार बघेल, देवेन्द्र राजपूत, संजय बघेल, अनिल प्रजापति, लोकेन्द्र शाक्य, रन सिंह, आशीष शर्मा, संजू नरोजी, गजेन्द्र शाक्य, मुकेश बघेल, छोटू बादल, प्रीतम राजपूत, गोलू कुशवाह, रामप्रकाश, राजा बाबू शाक्य, जितेन्द्र दुबे, जीतेन्द्र शाक्य, मुन्ना शाक्य, सतेन्द्र विश्वकर्मा, बल्ली दोहरे आदि उपस्थित रहे।