भिण्ड, 12 दिसम्बर। गहोई वैश्य सभा भिण्ड के तत्वावधान में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की पुण्यतिथि लश्कर रोड स्थित प्रायवेट बस स्टेण्ड के पास स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई।
इस अवसर पर रविवार को सुबह नौ बजे डॉ. सुशील गुप्ता उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के परामर्श दात्री सदस्य के मुख्य आतिथ्य, कैलाश नारायण सांवला संचालक भिण्ड नागरिक सहकारी बैक के विशिष्ट आतिथ्य एवं पूरन लाल सोनी उपाध्यक्ष गहोई वैश्य सभा भिणड की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र मोर की उपस्थिति में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रृद्धासुमन अर्पित करने वालों में कवि शिवबहादुर सिंह शिव, कैलाश नगरिया, महेश तरसोलिया, अमन रावत, महेश सिपौल्या, संतोष लहारिया, रामप्रकाश सोनी, पंकज खर्द, श्रीमती ऊषा नगरिया, बीरेन्द्र नौगरैया, शिवम बिलैया, नरेन्द्र हूका आदि मौजूद रहे।