शहर जिला कांग्रेस ने शहीद जनरल बिपिन रावत सहित सेना नायकों को दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 10 दिसम्बर। शहर जिला कांग्रेस भिण्ड द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं अन्य शहीद सेनानायकों को श्रृद्धांजली दी।
इस अवसर पर डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि जनरल बिपिन रावत और अन्य सेनानी देश की सेवा कर रहे हैं, उनकी वजह से हम चैन की सांस ले रहे हैं। जनरल रावत जी का इस तरह शहीद हो जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है, यह क्षति ऐसे समय पर हुई है जब हमारे पड़ोसी देश लगातार हमारी सीमाओं पर तनाव पैदा कर रही है। शहीद जनरल रावत जी हर पड़ोसी देश को जवाब देने की बात करते थे। वह कहते थे कि पहली गोली आपकी उसके बाद हमारी गोलियों की गिनती नहीं सभी पड़ोसी देश उनके इस इरादे से घबराते थे।
इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी, शंकर जैन, रेखा भदौरिया, पानसिंह बाबूजी, अजय जैन, अनीश कुरैशी, मनोज जैन, सतपाल अगरिया, विनोद जाटव, कमलेश जाटव, मोहर सिंह जाटव, दर्शन सिंह तोमर, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, पिंटू शर्मा, सूरजपाल सिंह राजावत, इमरान खान, संजय यादव, ब्रज यादव, रामू वर्मा, ब्रजेश जैन आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।