ग्रामीण युवाओं ने कैंडल जलाकर दी रावत को श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 10 दिसम्बर। अटेर क्षेत्र के कनेरा में युवाओं ने सीडीएस विपिन रावत के निधन पर कैंडल जलाकर उन्हें श्रृदांजलि दी। ज्ञातव्य रहे कि गत दिवस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस विपिन रावत सहित उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी। इस मौके पर अभिषेक बोहरे, उपेन्द्र सिंह, नीलेश पुरोहित, रामू सिकरबार, अंकित भदौरिया, इशू पुरोहित, प्रिंस पुरोहित, भूरे सिंह सहित गांव के सभी युवाओं ने श्रृद्धांजलि दी।