भिण्ड, 10 दिसम्बर। भारतीय जनता युवामोर्चा जिला भिण्ड की ओर से गत दिवस हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 13 वीर जवानों को शहीद स्तंभ पर मोमबत्ती जलाकर भावपूर्ण श्रृद्धांजली अर्पित की गई। श्रृद्धांजलि देने वालों में जिला महामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, जिला महामंत्री अनिल कुशवाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल पाठक, विष्णु राजावत, गोपाल राजावत, अमित चौधरी, रवि तोमर, अमरदीप बाल्मीक, मोनू नरवरिया, प्रतीक पांडेय, परम सिंह भदौरिया, धर्मराज सिंह परिहार, सोनू यादव, सचिन यादव, दीपू तोमर, साजिद निजामी, हर्ष राजावत आदि प्रमुख हैं।