194 नेत्र रोगियों में से 45 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित
भिण्ड, 10 दिसम्बर। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की पुण्य स्मृति में ग्राम सोनी में मेहगांव-गोरमी रोड पर स्थित डॉ. महिपाल सिंह के क्लीनिक पर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक नेत्र शिविर का आयोजन रतन ज्योति चेरिटेबिल ट्रस्ट ग्वालियर के माध्यम से संपन्न हुआ। जिसमें 194 रोगियों के नेत्रों का परीक्षण किया गया तथा 45 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु ग्वालियर ले जाया गया।
शिविर में मौजूद मरीजों को संबोधित करते हुए प्रो. इकबाल अली ने कहा कि माता-पिता, गुरु-परिजन, आराध्य धार्मिक ग्रंथ, प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन और जीवन की विभिन्न नैसर्गिक आवश्यकताओं सहित संप्रेषण के लिए नेत्रों का स्वस्थ होना आवश्यक है। यदि हमारे नेत्र सटीक दृष्टि वाले होंगे तो वे स्वयं के साथ-साथ शरीर के अन्य प्रत्यंगों और परिजनों की देखभाल भी ठीक से कर पाएंगे। देश की सरहदों की सीमाओं पर निगरानी करने वाले हमारे जांबाज प्रहरी जितने महत्वपूर्ण है उतनी ही महत्वपूर्ण है उनकी सजग आंखे जो पूर्ण चौकसी के द्वारा हमारी सदेव हिफाजत करती रहती हैं। इस अवसर पर नीरज शर्मा, डॉ. महिपाल सिंह, सत्यभान नरवरिया, रामशेष शर्मा, विजय प्रकाश शर्मा, हरिप्रकाश शर्मा, रामू जादौन आदि उपस्थित रहे।