भिण्ड, 10 दिसम्बर। नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड द्वारा जैन कॉलेज परिसर भिण्ड में देशभक्ति राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने भाषण देते हुए अपने विचार प्रगट किए। कार्यक्रम में उद्यमिता विकास केन्द्र के जिला समन्यवक डॉ. अश्वनी पुरोहित मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉ. पुरोहित ने कहा कि हम नोकरी करके किसी अन्य व्यक्ति को व पीढ़ी को नोकरी नहीं दे सकते और यदि हम उद्योग स्थापित करें तो यह व्यवसाय हमारी पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है। यानि हम लोगों को ऐसा काम करना चाहिए जिससे हम लोगों को रोजगार प्रदान कर सकें। देश को विकास के पथ पर आगे ये युवा पीढ़ी लेकर जा सकती है।
प्राचार्य अनीता जैन ने कहा कि आज युवा पीढ़ी अपने आपमें शक्तिशाली बनने का प्रयास करे तो अपने पैरों पर खुद खड़ी हो सकती है। भाषण प्रतियोगिया में मेहगांव ब्लॉक की छात्रा रानू शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल करके ये साबित कर दिया है कि छात्र हो या छात्राएं आगे बढऩे के लिए अपने हौसले बुंलद रखने चाहिए। रानू शर्मा जैसे बच्चों से आज की युवा पीढ़ी को सीखने की जरूरत है, दूसरे स्थान पर गोहद ब्लॉक से भुसेवक शर्मा रहे, जबकि तीसरा स्थान अटेर ब्लॉक से मोनिका वर्मा ने हासिल किया। इस अवसर पर राजनारायण राजौरिया, प्रो. डॉ. राजेश भदौरिया, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, आशुतोष शर्मा नंदू आदि मौजूद रहे।