राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की पुण्य तिथि कल

भिण्ड, 10 दिसम्बर। स्थानीय बस स्टैण्ड तिराहा स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पौधरोपण कर 12 दिसंबर को सुबह नौ बजे गहोई वैश्य सभा भिण्ड के तत्वावधान में पुण्य तिथि मनाई जाएगी।
जानकारी देते हुए सभा के सचिव कवि अंजुम मनोहर ने कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश नारायण सांवला संचालक भिण्ड नागरिक सहकारी बैंक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सुशील गुप्ता परामर्शदात्री सदस्य उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूरनलाल सोनी, उपाध्यक्ष गहोई वैश्य सभा भिण्ड करेंगे। इस अवसर पर संयोजक राजेन्द्र मोर ने श्रृद्धा सुमन अर्पित करने का आह्वान किया है।