त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु जिला एवं विकास खण्डवार आईटी टीम का गठन

भिण्ड, 10 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु जिला एवं विकास खण्डवार आईटी टीम का गठन किया है।
गठित टीम में जिला स्तर पर सामाजिक न्याय विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर बृजेन्द्र देशाई, जिला पंचायत भिण्ड के कंप्यूटर ऑपरेटर अजय कीर्ति, नगर पालिका भिण्ड के कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप दुबे, अमित पचौरी एवं जिला शहरी अभिकरण के कंप्यूटर ऑपरेटर राघवेन्द्र प्रजापति आईटी टीम में रहेंगे। विकास खण्ड रौन अंतर्गत समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी रौन सौरभ सेन, तहसील कार्यालय रौन के कंप्यूटर ऑपरेटर शशि शर्मा, बीआरसी कार्यालय रौन के एमआईएस कॉडीनेटर रघुराज सिंह तोमर, जनपद पंचायत रौन के कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील सक्सेना, नगर परिषद रौन के कम्प्यूटर ऑपरेटर शुभम श्रीवास्तव, विकास खण्ड लहार अंतर्गत समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी लहार अरुण अग्रवाल, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक लहार श्रीमती ऋतु यादव, तहसील कार्यालय लहार के कंप्यूटर ऑपरेटर सुंदर शाक्य, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लहार के कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप शाक्य, जनपद पंचायत लहार के कंप्यूटर ऑपरेटर विनय को आईटी टीम में रखा गया है।
विकास खण्ड अटेर अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी अटेर आकाश तोमर, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक शिवप्रकाश सिंह तोमर, बीआरसी कार्यालय अटेर के एमआईएस कॉडीनेटर धर्मसिंह भदौरिया, तहसील कार्यालय अटेर के कंप्यूटर ऑपरेटर रिजवान खान, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी अटेर की कंप्यूटर ऑपरेटर श्रीमती रजनी कुशवाह, जनपद पंचायत अटेर के कंप्यूटर ऑपरेटर मनीश अग्रवाल, विकास खण्ड भिण्ड अंतर्गत समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी भिण्ड अंशुल जैन, बीआरसी कार्यालय भिण्ड के एमआईएस कॉडीनेटर गौरव पाठक, जनपद पंचायत भिण्ड के कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम श्रीवास, श्रीमती रजनी, नगर पालिका भिण्ड के कंप्यूटर ऑपरेटर विवेक कुमार, विकास खण्ड गोहद अंतर्गत समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी गोहद श्रीमती निधि भदौरिया, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक गोहद संजय सिंह जार्ज, बीआरसी कार्यालय गोहद के एमआईएस कॉडीनेटर प्रीति श्रीवास्तव, जनपद पंचायत गोहद के कंप्यूटर ऑपरेटर नवीन बरैया, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी गोहद की कंप्यूटर सुश्री सुमन बघेल एवं विकास खण्ड मेहगांव के अंतर्गत सहायक ई-गवर्नेस प्रबंधक मेहगांव राकेश सिंह तोमर, बीआरसी कार्यालय मेहगांव के एमआईएस कॉडीनेटर नितेन्द्र श्रीवास्तव, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी मेहगांव आशीष मिश्रा, नगर परिषद मेहगांव के कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत दीक्षित एवं नगर परिषद गोरमी के कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू जैन को विकास खण्ड स्तरीय आईटी टीम में रखा गया है। कलेक्टर ने कहा कि टीम जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं जिला प्रबंधक जिला ई-गवर्नेंस नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। उक्त आईटी टीम में लगाए गए कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन से संबंधित अन्य कार्यों में लगाई गई है तो संबंधित नोडल अधिकारी उक्त कर्मचारियों के स्थान पर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करें।