निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक आज

भिण्ड, 10 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की व्यवस्थाओं एवं आदर्ष आचरण संहिता का पालन आदि के संबंध में 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, समस्त रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं समस्त जिले के थाना प्रभारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला जनगणना समिति का गठन

भिण्ड। कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि जनगणना 2021 कार्य एवं गतिविधियों के सफल संचालन तथा पर्यवेक्षण के दृष्टिगत मप्र शासन गृह विभाग द्वारा जिला जनगणना समन्वय समिति का गठन किया गया है।
गठित समिति में प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। अतिरिक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत सदस्य, जिला जनगणना अधिकारी संयोजक, अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं सूचना विज्ञान अधिकारी सदस्य, अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला योजना एवं सांख्यकी अधिकारी सदस्य, अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सदस्य एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी सदस्य बनाए गए हंै।