उचित कार्रवाई के लिए डीएसपी से मिला पीड़ित परिवार

छावनी मोहल्ला निवासी पीड़ित परिवार उचित कार्रवाई की मांग के लिए वीरवार को डीएसपी से मिले। उन्होंने आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जिस पर डीएसपी ने जांच अधिकारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।

छावनी मोहल्ला निवासी राजेश ने बताया कि उसका भाई नरेश कुमार टायर पंचर का काम करता था। नरेश 26 अप्रैल को दोपहर दो बजे अपने कमरे में गया था और जब तीन बजे उसकी पत्नी ममता ने कमरे में जाकर देखा तो नरेश ने पंखे के हुक पर चुन्नी से फांसी लगा ली थी। इसे देखकर ममता चिल्लाई और आवाज सुनकर परिवार वाले वहां पर गए। उस समय तक मौत के सही कारण का पता नहीं था। 28 अप्रैल की शाम को ममता ने नरेश का फोन खोला तो पाया कि नरेश ने मरने से पहले एक वीडियो रिकार्ड की थी। वीडियो में नरेश ने आत्महत्या का कारण पैसों के लेनदेन के चलते दबाव बनाना बताया था। नरेश ने वीडियो में कहा था कि उसने पड़ोसी से 10 हजार रुपये उधार लिए थे। लेकिन उन रुपयों को 41 हजार रुपये बना दिया। साथ ही उसने नरेश से तीन चेक भी सिक्योरिटी के रूप में लिए हुए थे। नरेश ने कुछ रुपये चुका दिए थे, लेकिन वह पड़ोसी युवक नरेश को पैसों के लिए परेशान कर रहा था और जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिस कारण नरेश ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। राजेश ने कहा कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं की है। इसके लिए वे परिवार के साथ डीएसपी से मिलने पहुंचे। उन्होंने डीएसपी राहुल देव को पूरी घटना बताई। जिस पर डीएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस माले में उचित कार्रवाई की जाएगी।